आर या पार वेब सीरीज का ट्रेलर 15 दिसंबर को रिलीज हो चूका है। यह डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी। इसमें मुख्या किरदार आदित्य आदित्य रावल ने की है।
वेब सीरीज के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन गुप्ता तथा प्रोडूसर सिद्धार्थ तथा ज्योति सागर है।
कहानी वेबसेरीज में उत्तराखंड के जंगल में रह रहे एक जनजाति के बारे में है। ट्रेलर में काफी एक्शन दिखाया गया है।
वेब सीरीज से कहानी पता चला हैकि कैसे एक आदिवासी व्यक्ति अपनों की रक्षा करने के लिए हत्यारा बन जाता है।
, इस दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कीमती प्राकृतिक संसाधन की तलाश में लालची मनुष्यों पानी से जी रहे जनजाति पर हमला करता।
इस वेब सीरीज 'आर या पार' में डिजीटल प्लेजफॉर्म से लेकर साउथ के फेमस एक्टर और टीवी दुनिया के एक्टर भी इस वेब सीरीज में एक साथ नजर आने वाले हैं।
इस वेब सीरीज में सहायक कलाकार पत्रलेखा ,सुमीत व्यास, आशीष ,दिब्येंदु भट्टाचार्य ,आसिफ शेख, शिल्पा शुक्ला,वरुण भगत और नकुल सहदेव आदि हैं।
वेब सीरीज में सरजू का किरदार निभाने वाले आदित्य रावल ने कहा कि, ''ये वेब सीरीज पूरी तरीके से सरजू को लेकर है
, उनकी जमीन, उसके अपने और उसके लक्ष्य के बारे में.'' वहीं आदित्य रावल ने इस वेब सीरीज में एक आदिवासी की भूमिका निभाई है
वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में काफी बेसब्री से इसका इंतजार चल रहा है। यह वेब सीरीज अच्छा परफॉर्म का सकती है।