बदायूं में बिसौली कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा किराए पर बुक करने के बाद ड्राइवर को बेहोश कर ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से चोरी के पांच ई रिक्शा भी बरामद हुए हैं।तीन शातिर संभल जिले के रहने वाले हैं जबकि एक बरेली का निवासी है।
सभी के खिलाफ लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने उन्हें प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा के सामने पेश किया।प्रेस वार्ता के माध्यम से घटनाक्रम का अनावरण किया है।
पुलिस लाइन सभागार में प्रभारी एसएसपी ने बताया कि बिसौली कोतवाली पुलिस इस्लामनगर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की गई, जो ई रिक्शा में सवार थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे चोरी के ई रिक्शा बेचने ले जा रहे हैं। इस पर टीम उन्हें कोतवाली ले आई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शाकिर अली निवासी गांव राजपुर कला थाना अलीगंज, बरेली बताया।