Sai Satcharitra PDF in Hindi Download | साईं सच्चरित्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें

Written by Editorial Team

Updated on:

Sai Satcharitra:- नमस्कार दोस्तों सबसे पहले आप को बता दे की आज हम आप के लिए श्री शिरडी वाले बाबा साईं नाथ जी का साईं सच्चरित्र बुक का पीडीऍफ़ फाइल ले कर आये है | तो आप यहाँ से निचे दिया गया लिंक से पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकटे है | अगर आप साईं बाब जी का साईं कष्ट निवारण मंत्र को पढना चाहते है तो उस का लिंक भी निचे दिया गया है आप निचे दिए गये लिंक से साईं कष्ट निवारण मंत्र का जाप कर सकते है |

Sai Satcharitra:- इस बुक में शिरडी वाले साईं बाबा जी के जीवन से जुडी रोचक कहानियो का एक संग्रह है इस में आप साईं बाबा जी की सच्ची कहानियो से रूबरू होगे और साथ ही बाबा जी का आशीर्वाद भी प्रप्त कर सकते है | यह अक प्रकार का पवित्र ग्रन्थ से सामान है | दोस्तों आप को बता दे की साईं बाबा जी को सभी धर्म के लोग मानते है और उनको बहुत ही पसंद करते है | साईं बाबा जी अपने भगतो की पुकार बहुत जल्दी सुनते है |

Download More :- गायेत्री चालीसा पाठ पढ़े और डाउनलोड करे-

Download More :- साईं कष्ट निवारण मंत्र पढ़े और डाउनलोड करे-

Download More :- मनुस्म्रति हिंदी पीडीऍफ़ पढ़े और डाउनलोड करे-

Sai Satcharitra

Sai Satcharitra:- इस बुक में कुल मिला कर 51 अध्यायों का संग्रह है इस के सभी अध्यायों में आप को एक रोचक जानकारी के साथ ज्ञान और भागती से जुडी जानकारी भी मोजूद है | इस पुस्तक को लिखने का श्रेय श्री गोविन्द रघुनाथ दाभोलकर जी को जाता है | जब श्री गोविन्द रघुनाथ दाभोलकर जी ने इस पुस्तक को सन 1930 में लिखा तब इस का संस्करण मराठी था या इसे भी बोल सकते है कि इस पुस्तक का पहला संस्करण मराठी भाषा में लिखी गई थी | इस के 14 साल बाद इस पुस्तक को अगेजी में प्रकाशित किया गया | अब आप को इस पुस्तक को 15+ भाषा में अनुवाद किया गया है |

साईं सच्चरित्र पीडीऍफ़ फाइल की जानकारी | Sai Satcharitra file Details

Name of the PDF FileSai Satcharitra | (साईं सच्चरित्र)
PDF File Size8.16 MB
CategoriesReligious
SourcePDFHIND.COM
Uploaded on11-01-2022
PDF LanguageHINDI

दोस्तों हम आप को यह भी बता दे की साईं बाबा जी का मंदिर शिरडी में है जो भी बाबा जी का भगत होता है वह शिरडी तक खिचे चले आते है और बाबा जी का दर्शन करते है | साईं बाबा गरोबो के मसीहा भी कहलाते है क्यू की ये मंदिरों और मस्जिदों के बहार गरीबो ले लिए खाना बनाते थे | अगर आप साईं बाबा जी के भगत है तो आप को साईं कष्ट निवारण मंत्र का जप करना चाहिय इस मंत्र का जाप करने से आप से सरे कष्ट दूर हो जाते है | सबके दुःख- कष्ट दूर करते है बाबा साईं नाथ

साईं सत्चरित्र(Sai Satcharitra) के बारे में कुछ विशेष जानकारी

  • कभी भी Sai Satcharitra पुस्तक को एसे ना रखे जब भी इस को रखे तब साईं बाबा जी के मंदिर या प्रतिमा के पास रखे
  • Sai Satcharitra पुस्तक को लाल कपडे या पीले रंग के कपडे में ढक कर रखे कभी भी इस को बिना कपडे के नहीं रखे
  • इस पुस्तक को कभी भी एसे न छुवे हमेसा हाथ मुह धो कर या नहाने के बाद ही छुवे क्यू की यह एक पवित्र पुस्तक है
  • इस पुस्तक को पढने का सही समय शाम का समय सही है तो आप इस को शाम को पढ़े
  • Sai Satcharitra पुस्तक का ध्यान रखना चाहिय और हमेसा साफ रखे
  • आप इस का एक एक अध्याय कर के सरे अध्याय पढ़ सकते है यह बहुत ही रोचक कहानियो से और भागती भाव से जुडी बातो का एक संग्रह है

Related Post

Leave a Comment

×