Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana form Download | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022

Written by Editorial Team

Published on:

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Application Form | प्रधान मंत्री मातृ वंदना आवेदन फॉर्म | ऑनलाइन आवेदन | गर्भावस्था सहायता योजना | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | vaya vandana yojana | Garbhvati Mahila Yojana 2022 | गर्भवती महिला योजना

Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana :- नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सारी जानकारी एक साथ लेकर आए हैं हम आपको यहां पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ आवेदन प्रक्रिया आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज योजना की संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके मातृत्व वंदना योजना फॉर्म फिलिंग कर सकते हैं

Download Link :- ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये जाने, पढ़े और डाउनलोड करे –

Download Link :- PM आवास योजना योजना पढ़े और डाउनलोड करे –

Download Link :- फ्री सिलाई मशीन योजना पढ़े और डाउनलोड करे –

दोस्तों हमारे देश में भारत सरकार द्वरा बहुत सी योजना चलाई जाती है जिस से लोगो मदत मिल सके दोस्तों बहुत से योजना एसी है जिन का आम नागरिको को पता ही नहीं चल पता है | जिस से वे उस का फायेदा नहीं ले सकते है | हमारी यही कोशिश रहती है की हम आप को हर तरीके की नई-नई योजनाओ के बारे में बताये और उस योजना का लाभ, आवेदन प्रकिया और योगेयता की सारी जानकारी देगे | तो इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़े |

Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana
Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी | Details About Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana

Pdf titlePradhan mantri Matritva Vandana Yojana form Dwonload
BeneficiaryIndian Government
LanguageHindi
pdf size9 MB
CategoryGovernment pdf
Sourcehttps://wcd.nic.in/
ModeOffilne
Benefits6000/-
feesEnrollment Cost Free
Helpline Number011-23382393
Total page20

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना | Garbhvati Mahila Yojana 2022

मातृत्व वंदना योजना(Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana) की शुरुआत भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 जनवरी 2017 शुरू किया गया था | इस योजना को अनेक नामों से जाना जाता है जैसे कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गर्भावस्था सहायता योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, महिला गर्भवती योजना आदि नामों से जाना जाता है |

इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला और स्तनपान कराने वाली महिला को 6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है जिसका उद्देश्य है कि बच्चे और माता का उस अवस्था में अच्छे ढंग से पोषण, ध्यान रखा जाये और महिला का भी अच्छे ढंग से देखभाल हो सके |

प्रधानमंत्री गर्भवती महिला योजना (PMMVY) का उद्देश्य जाने –

  • Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana में गर्भवती महिला (स्तनपान कराने वाली महिला) और बच्चे को सवस्थ पोषण और अच्छी देखभाल हो सके –
  • Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana में गर्भवती महिला (स्तनपान कराने वाली महिला) और बच्चे को होने वाले कुपोषण से बचाया जा सके –
  • Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana में गर्भवती महिला को सुरुवात के महीनो में बच्चे को स्तनपान करने की जानकारी और बच्चे की देखभाल की जानकारी देना –
  • Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana में गर्भवती महिलए जो मजदूरी करती है उन के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजे की राशी देना –

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (vaya vandana yojana) जरुरी दस्तावेज

दोस्तों आप, आप के परिवार या कोई भी आप का मित्र इस योजना लाभ लेना चाहते है तो इस के लिए आवशयक दस्तावेज की जानकारी के लिए निचे दी गई लिस्ट जरुर पढ़ ले –

  • गर्भवती महिला और उस के पति का आधार कार्ड (Aadhar card of pregnant Women and your husband)
  • एम सी पी कार्ड (M. C. P. Card) –
  • बैंक के खाते की पासबुक (pass book of bank account) –
  • तीसरी क़िस्त के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Brith Certificate) –

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन प्रकिया

  • सबसे पहले आप को आवेदक करने के लिए PMMVY स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जायेगा। इस के बाद आप को होमपेज पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक भरे।
  • फिर पूरी जानकारी अच्छे से भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले की आप के द्वरा भरी गई जानकारी सही है फिर आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करे|
  • लॉगिन करने के बाद आप Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप को इस में पूछी गई साडी जानकारी अच्छे से सही ढंग से भरे और फिर सबमिट कर अपना फॉर्म को जमा करवा दे

क्या गर्भपात या शिशु मृत्यु जैसी समस्या में PMMVY योजना का मिलगा लाभ

गर्भपात या शिशु मृत्यु जैसी समस्या हो जाने पर आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है वह इस प्रकार है कि अगर आपने पहली किस्त ले ली है उसके बाद महिला का गर्भपात हो जाता है तो आगे या दुबारा गर्भवती होने पर आप को दो किस्त की राशि ही मिलेगी और अगर गर्भावस्था या डिलीवरी के दौरान बच्चे की मृत्यु हो जाती है और आपने तीनों क़िस्त ले ली है तो दोबारा या अगले बच्चे के जन्म के दौरान आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा |

अगर फिर भी कोई त्रुटी के कारणवंश आप कोई क़िस्त नहीं मिल पति है तो आप ऊपर दिए गए हेल्प लाइन नंबर से संपर्क कर सकते है या फिर आप आपने पास के आगनबाडी में पूछ सकते है |

Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana क़िस्त की जानकारी

इस योजना में आप को तीन क़िस्त मिलेगी इन किस्तों की राशी को लेने के लिए आप को हर क़िस्त के लिए फॉर्म भर कर जमा करवाना होगा |

पहली क़िस्त (Frist Installment) :- इस क़िस्त की राशी आप को गर्भावस्था के पंजीकरण के दौरान मिलती है | इस क़िस्त में आप को 1000 रूपये की राशी मिलती है | MCP कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड महिला और पति का, पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana FORM 1-A PDF For First Installment की पीडीएफ को डाउनलोड कर के फॉर्म को जमा करवाये |

दूसरी क़िस्त (Second Installment) :- इस क़िस्त की राशी लेने के लिए माहिला को कम से कम एक चेकअप करवाना अनिवार्य होता है | इस क़िस्त में आप को 2000 रूपये की राशी मिलती है | MCP कार्ड की कॉपी, आधार कार्ड महिला और पति का, पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana FORM 1-B PDF For Second Installment की पीडीएफ को डाउनलोड कर के फॉर्म को जमा करवाये |

तीसरी क़िस्त (Thrid Installment) :- यह क़िस्त आप को बच्चे के जन्म के बाद मिलती है | यह क़िस्त की राशी मिलने से पहले आप बच्चे को जरुरी टिके लगवाने चाहिए और इस क़िस्त में आप को 2000 रूपये की राशी मिलती है | MCP कार्ड की कॉपी, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड महिला और पति का, पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये Pradhan mantri Matritva Vandana Yojana FORM 1- C PDF For Thrid Installment की पीडीएफ को डाउनलोड कर के फॉर्म को जमा करवाये |

नोट :- इस योजना में अभी तक आप को तीन क़िस्त की राशी मिलती है जिस की कुल राशी 5000 रुपये है बाकि 1000 रुपये की राशी उस महिला को मिलेगा जो जननी सुरक्षा की लाभर्थी है |

Related Post

Leave a Comment

×