प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 | PM Mudra Loan Yojana form Download

Contents

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए भारत सरकार द्वारा एक और चलाई गई योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं | अगर आप इस योजना (PM Mudra Loan Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें को दिए गए निर्देशों को ढंग से पढ़ ले |

Download Link :- प्रधानमंत्री मात्रत्व वंदना योजना पढ़े और डाउनलोड करे

Download Link :- PM सिलाई मशीन योजना पढ़े और डाउनलोड करे

Download Link :- राजस्थान सरकार की योजना लिस्ट और डाउनलोड करे

हमने यहां पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का फॉर्म पीडीएफ लेकर आए हैं | अगर आप फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक् से आप डाउनलोड कर सकते हैं |

PM Mudra Loan Yojana
PM Mudra Loan Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की जानकारी | Details About PM Mudra Loan Yojana (PMMY)

Pdf titlePM Mudra Loan Yojana
Launch Date8/aparil/2015
Launched By-Narendra Modi
BeneficiaryFor Small Traders
LanguageHindi
pdf size0.8 KB
CategoryGovernment pdf
Sourcehttps://mudra.org.in/
ModeOnline
Benefits50000 to 10 Lakh
feesEnrollment Cost Free
Helpline Number1800 180 1111 // 1800 11 0001
Total page3

Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत भारत सरकार ने अप्रैल 2015 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के छोटे कारोबारियों, किसानों एवं जो लोग अपना खुद का व्यवसाय या काम शुरू करना चाहते हैं उनको भारत सरकार के द्वारा इसी योजना के अंतर्गत 50 हजार से लेकर 10 लाख तक की लोन की रकम देने का वादा किया है |

इस योजना को गरीब लोन योजना भी कहा जाता है | क्योकि यह आर्थिक रूप से गरीबो और कमजोर वर्ग के लोगो के व्यापर को बढावा देने के लिए सरकार ने यह सुरु किया है | साथ ही ली गई रकम की ब्याज दर भी बहुत कम रखी गई है | यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है जिसका पीडीएफ फॉर्म हम आपको नीचे प्रोवाइड करवा देंगे |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अनुसार भारत सरकार ने भारत के छोटे व्यापारियों या भारतीयों के लिए व्यापर के हिसाब से अलग-अलग चरणों में लोन की राशि को विभाजित किया गया है | जैसे कि शिशु व्यापार में 50,000 तक की राशि दी जाती है किशोर व्यापार में 50हजार से 5 लाख तक की राशि दी जाती है| तथा तरुण व्यापार में 5 लाख से लेकर 10 लाख तक की राशि दी जाती है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य है कि सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को एक अपना खुद का रोजगार खोलने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता एक लोन की तौर पर दी जाएगी | जिससे उनको रोजगार मिलेगा |
  • मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य यह भी है कि छोटे व्यापारियों के लिए बैंक से लोन लेने में उनको काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है |
  • लोन की रकम उठाने के लिए उनको बैंक में गारंटी भी चाहिए होता है जिसकी वजह से कई लोगों को लोन की रकम नहीं मिल पाती है|
  • इस योजना के तहत अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी |
  • इसी योजना से किसानों को भी एग्रीकल्चर मशीनें खरीदने और खेती के लिए जरूरतमंद सामान खरीदने के लिए ऋण मिलेगा|
  • व्यापारी इससे नगद वेतन देकर कच्चा माल खरीद सकते हैं उपकरण, वाहन आदि खरीद सकते हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ | Benefits of PMMY

  • पीएम एमवाई योजना में व्यापार के लिए बिना गारंटी के आपको लोन की सुविधा दी जाएगी |
  • लोन की रकम पर आपका कोई प्रोसेसिंग चार्ज या कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा|
  • लोन की राशि चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष अथवा उसअवधि को बढ़ाने का मौका भी दिया जाएगा |डी
  • PMMY योजना के तहत हैं आपको दी गई राशि पर ब्याज दर भी बहुत कम दी जाती है |
  • आगे आने वाले समय में आप की ब्याज की रकम को माफ भी किया जा सकता है|
  • PMMY योजना में आपके ब्याज की राशि को आपके व्यापार की तरक्की पर निर्भर करता है|
  • इस योजना में न्यूनतम ब्याज दरें 12% रखी गई है |
  • निर्मला सीतारमण जी ने शिशु व्यापर में 2 फ़ीसदी ब्याज सहायता देने की घोषणा की है |

कौन-कौन से व्यापर को मिलेगा PMMY लोन जाने-

  • कृषि से सम्बन्धित व्यापारियों को
  • फल और सब्जी विक्रेता को
  • कारीगर/मिस्त्री को
  • दुकानदार को
  • ट्रैक मालिको को
  • सर्विस सेक्टर कम्पनियों को
  • छोटे उद्योगों को
  • छोटे निर्माता व्यापारियों को
  • छोटे और माद्यम व्यापारियों को (निम्न फिल्ड)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए योग्यता | Eligibility For PMMY

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिय
  • 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चूका हो
  • बेंक में आवेदक का अच्छा स्कोर या रिकॉर्ड होना चाहिए
  • गैर-कृषि कारोबार को बढ़ावा देने के लिए
  • कॉरपोरेट संस्था जैसी कम्पनियों को नहीं दिया जायेगा यह लोन
  • कारोबारी जरूरत के लिए पैसे लिए जाने हों.
  • छोटे कारोबारी या दुकानदार हों
  • आवेदक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिय
  • इस योजना में हर वर्ग के लोगो को शामिल किया गया है
  • महिला भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोँन योजना का लाभ उठा सकते है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Document for PMMY Yojana

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
  • फोटो आईडी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण
  • बेंक की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • बेंक स्टेटमेंट आदि

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का आवेदन कैसे करे ?

आप को इस योजना में आवेदन करने से पहले आप को देख लेना है की आप इस योजना के लिए आप सारी शर्तो पर सहमत है तो आब आप हमारी प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़े

  • सबसे पहले आप को इस की अधिकारिक वेबसाइट udyamimitra.in पर जाना होगा |
  • जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आप इस के होम पेज पर आ जायेगे |
  • होम पेज पर आप को mudra loans पर क्लिक करना होगा |
  • जब आप इस पर क्लिक कर दोगे तब एक पेज ओपन होगा |
  • उस पेज में Apply here foe Registraction पर क्लिक करे |
  • जब आप इस पर क्लिक कर दोगे तब एक पेज ओपन होगा यहाँ पर आप को पंजीकरण की सारी जानकारी भरने होगी और फिर लास्ट में
  • आप के नंबर पर एक OTP आएगा उस को भर के आवेदन फॉर्म भरे
  • आप को फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए डाउनलोड लिंक से फॉर्म डाउनलोड करे और फिल करे |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर | Helpline Number Pradhan Mantri Mudra Yojana State wise

Sr. No.State/union TerritoryHelpline Number
1Andman & Nicobar18003454545
2Andhra Pradesh18004251525
3Arunachal Pradesh18003453988
4Assam18003453988
5Bihar18003456195
6Chhandigarh18001804383
7Chhattisgarh18002334358
8Dadra & Nagar Haveli18002338944
9Daman & Diu18002338944
10Goa18002333202
11Gujrat18002338944
12Hariyana18001802222
13Himachal Pradesh18001802222
14Jammu & Kashmir18001807087
15Jharkhand1800 3456 576
16Karnataka180042597777
17Kerala180042511222
18Lakshadweep0484-2369090
19Madhya Pradesh18002334035
20Mahatashtra18001022636
21Manipur18003453988
22Meghalaya18003453988
23Mizoram18003453988
24Nagaland18003453988
25Delhi18001800124
26Odisha18003456551
27Puducherry18004250016
28Panjab18001802222
29Rajasthan18001806546
30Sikkim18003453988
31Tamilnadu18004251646
32Telangana18004258933
33Tripura18003453344
34Uttra Pradesh18001027788
35Utrakhand18001804167
36West Bangal18003453344

Download किशोर और तरुण Application Form link

Download शिशु Application Form Link

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन-कौन से दस्तावेज (Document) लगेगे ?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
फोटो आईडी प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण
बेंक की पासबुक
आय प्रमाण पत्र
बेंक स्टेटमेंट आदि

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में ब्याज कितना लगेगा ?

इस योजना में मुद्रा लोन योजना में यह आप के व्यापर पर भी निर्भर करता है और सामान्य तोर पर यह ब्याज 9 से 12 % लगता है |

बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा ?

भारत सरकार द्वरा एक योजन चलाई जा रही है जिस का नाम है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जो की व्यापर के लिए सरकार बिना ब्याज के लोन देती है |

Leave a Comment