Passport documents list pdf in Hindi | पासपोर्ट के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें

Written by Editorial Team

Published on:

Passport documents list pdf:- पासपोर्ट बनवाने के लिए जिन-जिन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है उस की लिस्ट आप को यहाँ पर मिल जाएगी और साथ ही साथ हम आप को यहाँ भी बतायेगे की कहाँ और कैसे करना है इन का आवेदन इन सब की पूरी और Perfect जानकारी पाने के लिए आप यहाँ पर सही आये है |

दोस्तों आज भारत देश में इतनी बेरोजगारी बढ़ गई है की बहुत से लोगो को रोजगार मिलना मुश्किल हो गया है | और काफी लोगो रोजगार के लिए दुसरे देश में जाना होता है तो दुसरे देश में जाने के लिए आप को पासपोर्ट की जरुरत होती है | पासपोर्ट आप का पहला और महत्वपूर्ण दस्तावेज है दुसरे देश में जाने के लिए | दोस्तों अगर आप स्टूडेंट्स है और आप को भारत देश से बहार study के लिए जाना है तो आप को भी पासपोर्ट की जरुरत होगी | या फिर आप को घुमाने के लिए जाना है तो इस के लिए भी आप को पासपोर्ट की जरुरत होगी |

Passport documents list
Passport documents list

दोस्तों सब बातो की एक बात है की अगर आप किसी कोई भी कारण से बहार जाना चाहते है तो आप को पासपोर्ट की जरुरत होगी | पासपोर्ट आप के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |

Passport documents list pdf Details | पासपोर्ट के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट फाइल जानकारी

Pdf titlePassport documents list pdf
Launched By-Indian Govt.
BeneficiaryFor all Indian
LanguageHindi
pdf size0.85 MB
CategoryGovernment pdf
SourcePdfhind.com
ModeOnline / Offline
Benefitsyou can go every country
fees1000-3000
Official websiteओफिसिअल वेबसाइट
Helpline Number1800-258-1800
Total page1
पासपोर्ट के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

दोस्तों अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढे हमने आपको यहां पर पासपोर्ट बनवाने की सारी जानकारी दी है जैसे की कहां पर जाना होता है, क्या-क्या इसकी प्रोसेस है, कैसे आवेदन करना है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है इन सब के बारे में डिटेल से बताया है |

जैसे कि आपको पता होगा कि कुछ देश ऐसे हैं वहां पर जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है वहां पर आप बिना पासवर्ड के जा सकते हैं तो आप अगर जाना चाहते हैं कि ऐसे कौन-कौन से देश हैं जहा पर आप बिना पासपोर्ट जा सकते हैं

Passport documents list | पासपोर्ट के लिए चाहने वाले डाक्यूमेंट्स

अब हम आपको बताएंगे कि पासपोर्ट के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है

  • आपका आधार
  • कार्ड पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आपकी फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10th Marksheet
  • लास्ट एजुकेशन का सर्टिफिकेट
  • जाती प्रमाण पत्र

Online or Offline Process for Passport | पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन दोनों ही तरीको से आप कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है की आप को कोनसा माध्यम अच्छा लगता है |

अगर आप इस का ऑनलाइन आवेदन करते है तो आप इन स्टेप को देख कर आप इस फॉर्म को खुद ही आवेदन कर सकते है |

Online Process for Passport | पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन पक्रिया

दोस्तों हम आप को बता दे की हम ने Step by step आप को बताया है आप पहले इस जानकारी को पूरी तरह पढ़ के उस के बाद आप निचे दिए गये लिंक से क्लिक कर के आवेदन करे |

What is the First Step to get a Passport | पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले क्या करना है |

  • सब से पहले आप को इस के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप को इस की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते है
  • यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप सीधे इस के होम पेज पर चले जाओगे |
  • होम पेज पर जाने के बाद आप को कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखाई देगा |

Passport documents list
Passport documents list

What is the Second Step to get a Passport | पासपोर्ट बनवाने के लिए दुसरे चरण में क्या करना है |

  • आप इस के दुसरे चरण में ऊपर दिखाई दे रहे फोटो में आप को नया उपभोक्ता पंजीकरण पर जाना होगा |
  • अगर आप इस उपभोगता पंजीकरण पर जाने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते है |
  • नया उपभोक्ता पंजीकरण link
  • जब आप यहाँ पर क्लीक कर डोज तब आप को निचे फोटो में दिख रहा एसा नया पेज ओपन होगा |
  • फिर आप को इस में सारी जानकारी सही-सही भरनी है
  • जैसे की सवसे पहले आप को ऊपर Passport Office को Select करना होगा |
  • उस के बाद आप का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर, लॉग इन आईडी, पासवर्ड आदि जानकारी इस में सही से भरनी होगी |
  • इस में पूछी गई सारी जानकारी भर देने के बाद आप को निचे दिया गया Capcha को भार के submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है |

Passport documents list
Passport documents list

What is the last Step to get a Passport | पासपोर्ट बनवाने के लिए अंतिम चरण में क्या करना है |

  • आप जब यहाँ तक फॉर्म को भार दोगे उस के बाद आप को पासपोर्ट ऑफिस में जाने के लिए तारीख देगा |
  • उस तारीख को आप के अपने सारे दस्तावेज ले कर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा |
  • जाने के बाद आप को सबसे पहले पासपोर्ट की फीस जमा करवा देनी होगी |
  • उस के बाद आप को टोकन नंबर ले कर अपने नंबर आने का इंतजार करे|
  • आप का नंबर आ जाने के बाद आप आगे की सारी गतिविधिया को पूरा करे |
  • उस के कुछ दिनों बाद आप के होम एड्रेस पर आप का पासपोर्ट बन कर आ जायेगा |

Offline Process for Passport | पासपोर्ट के लिए ऑफलाइन आवेदन पक्रिया

अगर आप ऑफलाइन मस्ध्यम से इस का आवेदन करना चाहते है तो आप को पाने नाजिदिकी पासपोर्ट कार्यलय में जाना होगा और वहां इस के ऑफलाइन डिपार्टमेंट में जा कर इस का आवेदन करना होगा | ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक हमने निचे दिया है |

Passport documents list
Passport documents list

Download Offline Passport Form | पासपोर्ट का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करे

आप यहाँ से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है

Fees for passport | पासपोर्ट बनवाने की फीस

क्रमांकसेवाएंआवेदन शुल्कअतिरिक्त तात्कालिक शुल्क
115 से 18 साल की उम्र वालों के लिए नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ (36 पेजों का)Rs.1,500/-Rs.2,000/-
2नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ (60 पेजों का)Rs.2,000/-Rs.2,000/-
318 से कम आयु वालों का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 5 साल की वैधता के साथ (36 पेजों का)Rs.1,000/-Rs.2,000/-
4खो जाने पर , क्षतिग्रस्त या चोरी होने पर पासपोर्ट दुबारा पासपोर्ट लेना (36 पेजों का)Rs.3,000/-Rs.2,000/-
5खो जाने पर , क्षतिग्रस्त या चोरी होने पर पासपोर्ट दुबारा पासपोर्ट लेना (60 पेजों का)Rs.3,500/-Rs.2,000/-
6पुलिस अनुमति प्रमाणपत्र { Police Clearance Certificate (PCC) }Rs.500/-
7पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिए (36 पेजों का)Rs.1,500/-Rs.2,000/-
8पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिए (60 पेजों का)Rs.2,000/-Rs.2,000/-
918 से कम आयु वालों के पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिएRs.1,000/-Rs.2,000/-

Related Post

Leave a Comment

×