मध्यप्रदेश किसान अनुदान रजिस्ट्रेशन 2022| MP Kisan Anudan Yojana Online Form

Contents

मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन 2022 | MP Kisan Anudan Yojana Online Form | मुफ्त कृषि यन्त्र योजना मध्यप्रदेश | Mupht Krashi Yantra Yojana Madhaypradesh 2022 | madhaypradesh kisan yojana 2022 | MP Kiasan Sahayeta Yojana | krashi anudan yojana | कृषि अनुदान योजना

मध्यप्रदेश किसान अनुदान रजिस्ट्रेशन 2022 | MP Kisan Anudan Yojana :- नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी किसान भाइयो के लिए एमपी किसान अनुदान योजना ले कर आई है जिस से किसानो को खेती के उपकरणों के लिए सब्सिडी के तौर पर कुछ आर्थिक सहयोग देती है जिस से किसानो को खेती करने में आसानी हो |

दोस्तों मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी नागरिको के किये तरह-तरह की समय समय पर योजनाए लाती रहती है | जिस से किसानो को कुछ वितीय सहायेता के साथ-साथ उनको साहस मिल सके जिस से और अपने व्यापर को बढ़ा सके |

और पढ़े :- माता और बेटी के लिए सरकार ने निकली योजना जाने फायेदे

और पढ़े :- फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े

दोस्तों आप को बता दे की सरकार ने मध्यप्रदेश के किसानो को उनकी खेती में अधिक उपज और अधिक पैदावार हो सके इस के लिए ये सब देखते हुवे खेती के उपकरणों को किसान भाईयो के लिए मशीनों पर सब्सिडी और मुफ्त सुविधा देने का फैसला किया है | सरकार का कहना है की हमारी तरफ से की गई यह सुविधा किसानो के लिए बहेतर साबित होगी और उनकी आय को दुगुना करने के लिए भी मददगार होगी |

MP Kisan Anudan Yojana
MP Kisan Anudan Yojana

MP Free Krishi Yantra Yojana(MP Kisan Anudan Yojana) Details | एमपी मुफ्त कृषि यंत्र योजना 2022 सूचि

Pdf titleMP Free Krishi Yantra Yojana Details (MP Kisan Anudan Yojana)
Launch Date2019
Launched By-Madhay pradesh Govt.
BeneficiaryFor All farmers
LanguageHindi
pdf size2.85 MB
CategoryGovernment pdf
SourceOfficeal website
ModeOnline / Offline
BenefitsDepend on your yantara
feesEnrollment Cost Free
Helpline Number8109929355
0755-4935001
Email id[email protected]
Total page4
मुफ्त कृषि यंत्र(सब्सिडी) योजना

क्या है कृषि अनुदान योजना जाने |MP Kisan Anudan Yojana

मध्यप्रदेश सरकार ने MP Kisan Anudan Yojana के तहत किसानो को कृषि के यंत्रो (खेती में काम में आने वाले मशीन आदि)के लिए सरकार की तरफ से भी कुछ वित्तीय मदद दी जर्गी जिस से किसान भाइयो का खेती के प्रति लगाव बना रहे और किसानो को भी उनकी मेहनत के हिसाब के लाभ मिले |

दोस्तों मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में ही जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है वैसे वैसे हम को अधिक फायेदा मिल रहा है | तो खेती के कामो को करने के लिए भी काफी नई टेक्नोलॉजी की मशीने बाजार में आई है जिस से किसान का काफी टाइम तो बचाता है है साथ ही साथ कम मेहनत में ही काम हो जाता है |

लेकिन इन मशीनो का मूल्य काफी अधिक होने के कारण मध्यप्रदेश का हर किसान इस को नहीं खरीद पता है और किसान को अपनी मेहनत के हिसाब से लाभ नहीं मिल पता है | दोस्तों सरकार ने इन परिस्थितियों को देखते हुवे इस योजना को सुरु किया है जिस से किसान भाइयो को कृषि के यंत्रो में 30% से लेकर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है |

और पढ़े :- ई-श्रम कार्ड के मिलेगे आप को पेंसन जाने कैसे करे आवेदन

और पढ़े :- घर बनाने के लिए दे रही है सरकार लोन जाने कैसे मिलेगा

दोस्तों मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने कहा है की सरकार द्वरा चलाई गई यह योजना किसनो के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी और खेती की और बढावा मिलेगा | उन्होंने यह भी कहा है की इस योजना से किसान भाइयो को उनकी आमदनी को दुगुना करने का भी एक अच्छा मौका मिलेगा | जिस से ना केवल मध्यप्रदेश में बल्कि भारत देश की भी आय में वृधि होगी | इस योजना में मध्यप्रदेश के हर वर्ग के किसानो को लाभ मिलेगा | हम ने लाभ लेने के लिए लौटरी सिस्टम को अपनाया है |

दोस्तों हम ने इस आर्टिकल में बताय है की आप को आवेदन कैसे करना है,क्या लाभ मिलता है,किन-किन यंत्रो पर आप को लाभ मिलेगा और किन किन दस्तावेजो की आप को मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना 2022| MP Kisan Anudan Yojana Online Form में जरुरत होगी इन सब जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

MP Kisan Anudan Yojana
MP Kisan Anudan Yojana

मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 का उदेश्य | MP Kisan Anudan Yojana’s Objective

  • मध्यप्रदेश का कोई भी किसान बिना कृषि यंत्रो के नहीं रहेगा |
  • मध्यप्रदेश के किसानो को कृषि यंत्रो के प्रति प्रोत्साहित करना और उन यंत्रो के बारे में बताना |
  • किसानो को बिना कोई परेशानी से मिलेगे कृषि यंत्रो पर छुट |
  • हर किसान को सरकार द्वरा दी जाएगी सब्सिडी |
  • इस का उदेश्य यह भी है की इस योजना के तहत नै टेक्नोलॉजी की मशीनो पर भी छुट दी जाएगी |
  • उदेश्य है की जो किसान भाई पुराने कृषि यंत्रो अथवा बिना कृषि यंत्रो के खेती करते है उन को नई टेक्नोलॉजी की मशीन के लिए सब्सिडी के तौर पर छुट देना |
  • किसानो की आय में वृद्धि करना |
  • नई तकनीकी के उपकरणों से फसल की अच्छी पैदावार हो सके ताकि राज्य के किसान आत्मनिर्भर बने |

मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना 2022के लाभ | Benefits of MP Kisan Anudan Yojana

  • MP Kisan Anudan Yojana के तहत मध्यप्रदेश के किसान न्यू टेक्नोलॉजी की मशीने खरीदने में सक्षम होगे |
  • इस से राज्य के किसान अच्छी पैदावार कर सकेगे |
  • इस योजना से प्राप्त यंत्रो से कम समय में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा |
  • MP Kisan Anudan Yojana से प्राप्त औजारों से समय में भी बचत होगी और किसान को मेहनत भी कम करनी पड़ेगी |
  • अगर कोई राज्य की महिला भी इस योजना के लिए आवेदन करती है तो उस को और भी अधिक लाभ दिया जायेगा |
  • राज्य के किसानो की आय में भी होगी वृधि |
  • ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत ३०%से लेकर ५०% तक अनुदान राशी सरकार द्वरा सब्सिडी के तौर पर सी जाती है |
  • इस योजना में सरकार किसानो को 40000 से लेकर 60000 तक की सब्सिडी दी जाती है |

किन-किन यंत्रो पर मिलेगा मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना का लाभ

प्यारे किसान भाइयो आप को बता दे की मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना का लाभ हमने अलग अलग लिस्ट के माध्यम से बताया है जैसे की मशीनरी वाले यंत्रो पर अलग लाभ मिलता है ओत सिचाई वाले यंत्रो पर अलग लाभ मिलता है | अधिक जानकारी के लिए पड़े पोस्ट |

इन मशीनों पर मिलेगा मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना का लाभ

  • टेक्टर (20 हॉर्स पॉवर तक के)
  • टेक्टर (20 हॉर्स पॉवर से ज्यदा पॉवर के)
  • ट्राली
  • मल्चर
  • श्रेडर
  • आलू खुदाई मशीन
  • थरेसर
  • कल्टीवेटर
  • पैकिंग मशीन
  • हरो
  • डिस्क प्लाऊ
  • बेड मेचिंग मशीन
  • रोटावेटर
  • मिनी राइस मिल
  • हार्वेस्टर
  • आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
  • सीद्द्रिल
  • स्ट्रा रीपर
  • कस्टम हायरिंग सेंटर
  • ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर
  • टेक्टर से चलने वाले आदि कृषि यन्त्र मशीन

इन सिचाई यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी

  • ड्रिप पाइप लाइन सिस्टम
  • स्पिन्कलर सेट सिस्टम
  • रेन गन सिस्टम
  • डीजल पम्प सेट सिस्टम
  • विधुत पम्प सेट सिस्टम
  • पाइपलाइन सेट सिस्टम

मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मध्यप्रदेश राज्य का मूल नागरिक होना जरुरी है
  • किसान का स्वय का आधार कार्ड
  • किसान का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल अगर आप के खेत में कुआ है तो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बेंक की पासबुक
  • आधार कार्ड से जुडा मोबाइल नंबर
  • खेती योग्य भूमि का खसरा नंबर और जमाबंदी
  • मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना का फॉर्म भी जरुरी है |

मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना का आवेदन प्रकिया

सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
इस की अधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org पर क्लिक करे

MP Kisan Anudan Yojana
  • इस के बाद आप को इस के होम पेज आने के बाद ऊपर फिय गया फोटो में उसी तरह का दिखाई देगा |
  • वहां पर आने के बाद आप को अनुदान हेतु आवेदन नाम से फॉर्म बना हुवा है उस पर अपना बायोडाटा फिल कर दे |
MP Kisan Anudan Yojana
MP Kisan Anudan Yojana
  • इस फॉर्म में दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक अच्छे ढंग से भरे|
  • जैसे की जिला,ब्लॉक, ग्राम, कृषक यंत्र, कृषक वर्ग , योजना, आधार् कार्ड , नंबर, बेंक जानकारी आदि
  • ये सब भर देने के बाद आप को निचे डीडी की पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना होगा |
  • उस के बाद Capture Finger का क्लिक का बटन होगा वहां पर क्लिक करे |
  • ये सब कर देने के बाद आप को अपना रजिस्ट्रेसन नंबर दिखाई देगा |
  • दिया गया नंबर आप को आगे कम में आएगा आप इस नंबर को याद रखे या फिर इस को कही पर लिख ले

दोस्तों अगर आप इस MP Kisan Anudan Yojana से जुडी कोई भी जानकारी या इस की वेबसाइट पर जाना चाहते है या फिर आप को कुछ भी देखना है तो हम ने आप की सुविधा के लिए सारे महत्वपूर्ण लिंक यहाँ दिए है जिस से आप आसनी से सीधे उसी चीज को देख सकते है जो आप देखना चाहते है |

क्रमांकओफिलियल पेज नामओफिसिअल लिंक
1किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेशClick Here/क्लिक करे
2सब्सिडी की राशी देखने के लिए केलकुलेटर यहाँ से देखेClickHere/क्लिक करे
3 यंत्रों और उसकी दर / रेट देखने के लिए यहाँ क्लिक करेClickHere/क्लिक करे
4लोटरी का नतीजा / परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करेClickHere/क्लिक करे
5मध्यप्रदेश सरकार द्वरा चलाई जा रही किसानो के लिए और भी योजनाओ को देखने के लिए यहाँ क्लिक करेClick Hereक्लिक करे
6अगर आप ने पहले इस रजिस्ट्रेसन करवा रखा है और आप सीधा यहाँ से लॉग इन कर सकते हैClick Hereक्लिक करे

Leave a Comment