Gujarat Suryashakti Kisan Yojana pdf | सुर्यशक्ति किसान योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड

Contents

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana pdf | सुर्यशक्ति किसान योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड | Suryashakti Kisan Yojana 2022 | Suryashakti yojana form download Link | surya shakti yojana online form process

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana | सुर्यशक्ति किसान योजना :- नमस्कार दोस्तों आज हम आप के लिए गुजरात सरकार द्वरा चलाई जा रही सुर्यशक्ति किसान योजना के बारे में बतायेगे आप को यहाँ से इस योजना से जुडी सारी जानकारी यहाँ पर दी जाएगी साथ ही साथ आप को इस योजना का फॉर्म का पीडीऍफ़ फाइल भी दिया जायेगा जहाँ से आप इस योजना का लाभ उठा सकते है |

सरकार ने इस योजना को लागु करने के बाद किसनो को पूरी बिजली मिल सकती है बिजली की वजह से किसानो की खेती में कोई नुकसान नहीं होगा | बिजली की कमी को पूरा किया जा सकेगा इस योजना से

और पढ़े :- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जाने इस के फायेदे और आवेदन प्रकिया

और पढ़े :- सरकार दे रही व्यापर के लिए लोन जाने कैसे मिलेगा

दोस्तों जैसे की आप सब जानते है की हमारा देश ही नहीं बल्कि पुरे विश्व ही कोरोना की चपेट में आया हुवा है जिस से सबसे ज्यदा नुकसान किसानो,मजदूरो को हुवा है | हमारे भारत के किसान बहुत ही कठिन परिश्रमी है जो की दिन रात एक कर के हमारे लिए अनाज पैदा करते है | फिर भी उन को अपनी मेहनत के हिसाब से अनाज का मूल्य नहीं मिल पता है और जब किसान अनाज को बौने के लिए बीज बाजार से लता है तो उन बीज की कीमत अधिक ली जाती है | इन सब कारणों को देखते हुवे सरकार ने किसनो के लिए बहुत सी योजना चलाई है जिस से किसान अपनी आय को बड़ा सके (दुगुना कर सके) |

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana
Gujarat Suryashakti Kisan Yojana

भारत सरकार ने किसानो की आय को दुगुना करने का लक्ष्य 2022 तक का रखा है सरकार का कहना है की हम भारत के सभी किसानो के लिए हम एक से एक योजना ले कर आ रहे है जिन से किसान भाइयो को आर्थिक मदद मिल सके और खेती के प्रति भी लगाव बना रहे |

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana Form Download 2022 Details | सुर्यशक्ति किसान योजना 2022 सूचि

Pdf titleGujarat Suryashakti Kisan Yojana 2022
Launch Date2018
Launched By-Gujrat Govt.
BeneficiaryFor All farmers
LanguageHindi
pdf size2.85 MB
CategoryGovernment pdf
SourcePdfhind.com
ModeOnline / Offline
Benefits95% of Your Cost
feesEnrollment Cost Free
Official websitegujaratbhawan.gujarat.gov.in
Helpline Number 1800 233 155335
Email id[email protected]
Total page4
सुर्यशक्ति किसान योजना

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana | सुर्यशक्ति किसान योजना क्या है जाने

दोस्तों सूर्यशक्ति किसान योजना गुजरात सरकार द्वरा चलाई गई योजना है | जिन का मुख्य उदेश्य है की किसानो की आय में वृधि करना और किसनो को आत्मनिर्भर बनाना | दोस्तों इस योजना की सुरुवात 2018 में की गई थी | सरकार ने इस योजना को लागु करने के पीछे काफी उदेश्य बताये है जिस में से मुख्य है की किसनो की आय में वृधि करना और किसनो को अपनी खेती के लिए भरपूर बिजली मिल सकेगी जिस से किसानो को सिचाई कर सकगे |

इस योजना को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी जी ने लॉन्च करते हुवे कहा है की SKY Yojana के तहत गुजरात के सभी किसान भाई को इस में सोलर पेनल (सोर उर्जा) लगाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है और लोन का भी प्रावधान रखा गया है जिस से किसान भाइयो को कम कीमत पर ही सोलर सिस्टम मिल जाता है जिस से वे अपनी खेती दिन में 12 घंटो तक सिचाई कर सकते है और अधिक पैदावार कर सकते है |

उन्होंने यह भी बताया है की सोलर पेनल से बनाने वाली बिजली किसानो को सिर्फ 30% तक ही बिजली काम में आएगी बाकि बची बिजली को वापस सरकार को बेच सकेगे जिस के बदले उन को प्रति यूनिट 7 रुपये दिए जायेगे |

और पढ़े :- बेटी के जन्म पर मिलेगे 50000 रूपये कैसे जानने के लिए पढ़े

और पढ़े :- गर्भवती महिला को मिलेगे 6000 रूपये आवेदन यहाँ से करे

दोस्तों अगर आप Gujarat Suryashakti Kisan Yojana का लाभ लेना चाहते है तो इस से पहले आप को इस योजना के बारे में पूरा पता होना चाहिए तो दोस्तों हम ने आप के लिए यहाँ पर हर एक चीज को अच्छे से आसान भाषा में समझाया है जी से आप को समझने में आसानी हो | आप यहाँ पर सुर्यशक्ति किसान योजना 2022 का उदेश्य, सुर्यशक्ति किसान योजना 2022 के फायेदे, सुर्यशक्ति किसान योजना की आवेदन प्रकिया, सुर्यशक्ति किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि सभी जानकारी आप को यही पर मिल जाएगी तो ध्यानपूर्वक पढ़े यह पोस्ट |

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana
Gujarat Suryashakti Kisan Yojana

सुर्यशक्ति किसान योजना 2022 का उदेश्य | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana’s Objective

  • राज्य के किसानो की आय में वृधि करना इस योजना का उदेश्य है |
  • गुजरात राज्य के लाभार्थी किसानो को इस योजना के बाद बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
  • गुजरात राज्य के सभी किसानो की आय में वृधि करना |
  • किसनो को खेती के प्रति लगाव पैदा करना |
  • किसानो को उनकी मेहनत के बदले लाभ देना |
  • बिजली पानी की वजह से किसानो की फसल में नहीं होगा कोई नुकसान |
  • सुर्यशक्ति किसान योजना के लिए सरकार ने 870 करोड़ रुपये का बजट रखा है |

सुर्यशक्ति किसान योजना 2022 के लाभ | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana’s Benefits

  • गुजरत के सभी किसान भाइयो को मिलेगा इस योजना का लाभ
  • इस योजना के तहत आप को सिर्फ 5% ही नगद भुगतान करना पड़ता है बाकि 60% सरकार द्वरा सब्सिडी दी जाती है और शेष राशी का 35% सरकारी बेंक से लोन मिलता है |
  • बेंक से मिलने वाली राशी का आप को कम ब्याज दर पर लोन मिलता है जिस को आप 7 साल तक लोन को जमा करवा सकते है |
  • सुर्य शक्ति किसान योजना के तहत किसनो को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
  • सुर्य शक्ति किसान योजना के तहत किसान भाइयो को उनकी खेती में बिजली की वजह से नुकसान नहीं होगा |
  • सुर्य शक्ति किसान योजना का 25 साल तक मिलेगा लाभ |
  • सुर्य शक्ति किसान योजना के तहत लगने वाले सोलर प्लांट से किसान सिर्फ 30% तक ही बिजली को काम में आता है और बाकि बची बिजली को वापस सरकार को बेच सकते है |
  • सरकार को वापस देने वाली बिजली की यूनिट 7रूपये प्रति यूनिट सात साल तक तथा बाकि के 18 साल तक 3.5 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाता है |
  • इस योजना से किसानो की होगी आय में वृधि |
  • गुजरात के सभी किसान होगे समर्द्ध और होगा ज्यदा फायेदा |

सुर्यशक्ति किसान योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana Requried Documents

  • किसान का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुवा
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बेंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
  • खेत के कागजात (जमाबंदी)
  • जमीनका खता नम्बर
  • जमीन का नक्शा

सुर्यशक्ति किसान योजना 2022की आवेदन प्रकिया | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana Apply Online

प्यारे दोस्तों यहाँ पर हम ने आप को ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा तरीका बताया है जिस से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आप को बहार से फॉर्म भरवाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी | तो निचे हम ने Step By Step कर के एक एक जानकारी आप को दी है तो आप ध्यानपूर्वक पढ़े और सीखे ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा और सही तरीका |

  • Gujarat Surya shakti Kisan Yojana का आप को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सब से पहले इस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है |
  • इस की अधिकारिक वेबसाइट gujaratbhawan.gujarat.gov.in पर क्लिक करे
  • यहाँ से क्लिक कर के आप सीधे इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जाओगे जहाँ पर आप इस का आवेदन करोगे |
  • इस के होम पेज पर आप को GSKY का फॉर्म देखना होगा |
नोट :- दोस्तों आप को बता दे की इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप को GSKY का फॉर्म देखना होगा क्यू की इस की आने वाली अपडेट और नई योजनो से यह योजना निचे स्लाइड हो जाती है तो आप को इस योजना का आवेदन यही पर करना होगा निश्चित रहे 
  • जब आप को इस का फॉर्म दिख जाये तो आप को इस के फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी अच्छे से फिल करनी होगी |
  • फॉर्म को फिल कर देने के बाद आप इस के निचे दिया गया सबमिट बटन पर क्लिक कर के इस को सबमिट कर देवे
  • यह आप का फॉर्म भर देने के कुछ समय बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा |
  • दोस्तों आने वाले कुछ दिनों में आप के मोबाइल नंबर पर मेसेज या कॉल के माध्यम से आप को सूचित कर दिया जायेगा |

सुर्यशक्ति किसान योजना(SKY) 2022 की आवेदन प्रकिया | Gujarat Suryashakti Kisan Yojana Apply Offline

Gujarat Suryashakti Kisan Yojana
Gujarat Suryashakti Kisan Yojana

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले इस का फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
  • फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक हम ने निचे दिया है वहां से कर सकते है और अगर आप इस की वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है तो हम ने वहां का भी आप को लिंकि दिया है जहाँ से जा कर आप इस का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |
  • उस के बाद आप को फॉर्म को अच्छे से भरना होगा और उस फॉर्म के साथ आप को ऊपर बताये गए सारे दस्तावेज को लगा कर आप के नजदीकी कार्यलय में जमा करवाना होगा |
  • इस फॉर्म को जमा करवा देने के कुछ दिनों बाद आप को इस योजना के लिए सूचित कर दिया जायेगा |

दोस्तों अगर आप इस योजना की सरकार द्वरा जरी गाइडलाइन का फॉर्म डाउनलोड करना है तो आप निचे दिया गया लिंक से इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है | इस के बारे में और भी अच्छे से जन सकते है

सूर्यशक्ति किसान योजना क्या है ?

सूर्यशक्ति किसान योजना गुजरात सरकार द्वरा चलाई गई योजना है इस योजना में किसानो को सोलर प्लांट के लिए सरकार द्वरा 95% तक की आर्थिक सहयेता दी जाती है | जिन में से 60% सब्सिडी और 35% लोन 6% ब्याज दर पर मिलता है |

सूर्य शक्ति किसान योजना का लाभ किस को मिलेगा?

सूर्य शक्ति किसान योजना का लाभ गुजरात राज्य के सभी किसानो को मिल सकता है | साथ ही उस किसानो को मिलता है जो सरकार द्वरा जारी गाइडलाइन का पालन करता है |

सूर्य शक्ति किसान योजना का उदेश्य क्या है ?

सूर्य शक्ति किसान योजना का उदेश्य है की गुजरात के किसानो की आय को बढ़ा सके और बिजली की कमी को पूरा कर सके |

सूर्य शक्ति किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है ?

किसान का आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बेंक की पासबुक, किसान की पासपोर्ट साइज फोटो, खेत के कागजात (जमाबंदी)

Leave a Comment