[Guide PDF] जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें | How to download GB Whatsapp in Hindi

Contents

GB Whatsapp :- नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने का पूरा तरीका बताएंगे और जीबी व्हाट्सएप के अनेकों फीचर और जीबी व्हाट्सएप से होने वाले नुकसान के बारे में भी आपको रूबरू करवाएंगे | आप चाहते हैं कि जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना तो सबसे पहले इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Download Link :- पदम्प श्री अवार्ड लिस्ट पढ़े और डाउनलोड करे –

Download Link :- परमवीर चक्र अवार्ड लिस्ट पढ़े और डाउनलोड करे –

Download Link :- भारत रत्न अवार्ड लिस्ट पढ़े और डाउनलोड करे –

आज के दौर में दुनिया भर में लगभग हर व्यक्ति के पास एक मोबाइल होता है और यह है एक नॉर्मल सी बात है कि व्हाट्सएप हर कोई इस्तेमाल करता है और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घर के सभी सदस्यों से दूर रहकर भी जुड़े रहते हैं | WhatsApp और GB WhatsApp में बहुत से अंतर होते हैं जिससे लोग जीबी व्हाट्सएप की ओर खींचे चले आते हैं हम आपको जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में बताएंगे |

GB Whatsapp
GB Whatsapp

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें की जानकारी | Details About GB Whatsapp in Hindi

Pdf titleGB Whatsapp Download
LanguageHindi
pdf size54 MB
CategoryApk pdf (Other)
SourcePdfhind.com
Total page0

आसान तरीके से जाने GB Whatsapp और Whatsapp में अंतर

  • GB Whatsapp में एक साथ 600 लोगों का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप ऐप में ढाई सौ लोगों से ज्यादा का नहीं बना सकते |
  • GB Whatsapp में एक साथ 60 फोटो एक साथ भेज सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप ऐप में 30 फोटो से ज्यादा एक साथ नहीं भेज सकते |
  • GB Whatsapp में आप 30 सेकंड से अधिक का वीडियो स्टेटस पर लगा सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप ऐप पर है यह 30 सेकंड से ज्यादा का वीडियो स्टेटस पर नहीं लगा सकते |
  • GB Whatsapp में आप कोई भी स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप ऐप पर आप स्टेटस को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं |
  • GB Whatsapp पर डाउन डिलीट किया गया स्टेटस को आप देख सकते हैं जबकि व्हाट्सएप ऐप पर आप डिलीट किए गए स्टेटस को नहीं देख सकते हैं |

GB Whatsapp के Letest Feature(फायेदे/लाभ) जाने

  • Hide Last Seen:- आप इस फीचर को यूज करके आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में से कोई स्पेशल कांटेक्ट के लिए अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं |
  • Save Status:- यह फीचर में किसी भी स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं|
  • Always Online:- इससे इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट बंद करने के बाद भी दूसरों को ऑनलाइन ही दिखाएगा |
  • Auto Reply:- यह फीचर अपने आप में एक मजेदार फीचर है क्योंकि जब भी कोई आपको आपके व्हाट्सएप पर मैसेज भेजेगा तो आप की तरफ से अपने आप ही उस का रिप्लाई उनके पास चला जाएगा |
  • Message Delivery Report:- इस फीचर का यूज करके आप डिलीवरी होने के बाद डबल टिक और पढ़ने के बाद ब्लूटिक को आप बंद कर सकते हैं |
  • Messages Scheduling:- यहां पर आप मैसेज को भेजने का टाइम सेट कर सकते हैं |
  • Best Image Quality:- दोस्तों आपने देखा होगा कि जब आप व्हाट्सएप से फोटो भेजते हो तो उसकी क्वालिटी कम हो जाती है तो अगर आप इस फीचर का यूज करते हैं तो आपको वैसी ही क्वालिटी की फोटो मिलेगी |
  • Profile Change Notification :- यह फीचर है भी अपने आप में मजेदार पिक्चर है क्योंकि आपके कांटेक्ट लिस्ट में से कोई भी व्यक्ति अपनी प्रोफाइल फोटो को चेंज करता है तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाता है
  • Hide Typing Status:- जब आप इस फीचर को ऑन करोगे तब आप अपने कांटेक्ट में से किसी को भी मैसेज टाइप करोगे तो टाइपिंग करते हुए अगले को नहीं दिखाएगा |
  • Online Status:- इस फीचर को आप अपने जितने भी कांटेक्ट हैं उन सभी का जब भी ऑनलाइन आएंगे उनका Online Status उनकी प्रोफाइल पर ही दिखा देगा |
  • Change Theme:- यह फीचर आप अपने हिसाब से जो आपको अच्छी लगे वह थीम आप रख सकते हो |
  • Disable Calling:- अगर आप अपनी व्हाट्सएप कॉलिंग को बंद करना चाहते हैं तो आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं इससे आपके कांटेक्ट में से आपको कोई कॉल नहीं कर पाएगा |
  • Customize Fonts:- यहां से आप फोंट स्टाइल को चेंज कर सकते हैं अपने पसंदीदा फोंट में आप अपने दोस्तों को मैसेज सेंड कर सकते हैं |
  • Send Maximum Picture:- आप यहां पर है एक साथ 90 से ज्यादा लोगों को फोटो भेज सकते हैं और ऑडियो वीडियो फाइल भी 50 एमबी से ज्यादा भेज सकते हैं |
  • DND:- इस फीचर को ऑन करने से आप का इंटरनेट चालू होने के बाद भी ना तो व्हाट्सएप पर मैसेज आएगा ना ही व्हाट्सएप से आप मैसेज किसी को सेंड कर सकते हैं |
  • Broadcast:- यह है ब्रॉडकास्ट फीचर से आप 600 लोगों को एक साथ ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं |

जाने GB WhatsApp के क्या हैं नुकसान | GB WhatsApp Download करे या नहीं ?

  • ऐसा कहा जाता है कि जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड पार्टी ऐप है अपन कोई भी मैसेज जब भेजते हैं तो यह मैसेज को End To End Encryption नहीं होते हैं तो हो सकता है कि जीबी व्हाट्सएप अपने मैसेज को कोई थर्ड पार्टी सर्वर से होकर भेजता हो ऐसा करने से हमारे मैसेज सिक्योर नहीं है |
  • जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड या अपडेट करने के लिए कोई थर्ड पार्टी वेबसाइट पर इसको डाउनलोड या अपडेट करना पड़ता है | इसमें इसकी पॉलिसिया सिक्योर नहीं है इसके यह एप्लीकेशन गूगल के प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है |
  • आपके डाटा को रीड करने या डिटेक्ट करने पर ओरिजिनल व्हाट्सएप को ब्लॉक किया जा सकता है लेकिन जीबी व्हाट्सएप को ब्लॉक नहीं किया जा सकता क्योंकि इसमें anti ban फीचर मौजूद है|
  • जीबी व्हाट्सएप को यूज करने से हमारे सर्वर में खतरनाक वायरस आ सकते हैं जिससे हमारा मोबाइल हैक हो सकता है और अपने डाटा भी लीक`हो सकते हैं |

Leave a Comment