E-Shram card in Hindi pdf Download | ई-श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करे

Contents

E-Shram card :- नमस्कार दोस्तों आप को बता दे की भारत सरकार द्वरा हाल ही में एक योजना का सुभारभ किया गया है वो योजना है ई-श्रम योजना (E-Shram card) तो आप यहाँ से E-Shram card को डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है तो ध्यानपूर्वक पढ़े आप इस पोस्ट को

E-Shram card:- अगर हम बात करे इस कार्ड की तो बता दे की अभी तक इस के 20 करोड़ लोगो ने आवेदन कर चुके है | अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप भी इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है | यह योजना भारत सरकार ने पुरे भारत देश के लिए चलाई गई है तो कोई भी भारत का नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है लेकिन उस को जो शर्त दी गई है उन का पालन करना अनिवार्य है |

E-Shram card
E-Shram card

ई-श्रम कार्ड की जानकारी | Details About E-Shram card

Pdf titleE-Shram card
BeneficiaryIndian Government
LanguageHindi
pdf size0.12 KB
CategoryGovernment pdf
Sourcehttps://eshram.gov.in
ModeOnline
feesEnrollment Cost Free
Helpline Number14434
Total page1

किन लोगो को मिलेगा लाभ ?| कौन-कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड ?

ई-श्रम कार्ड को कौन बनवा सकता है | कौन ई-श्रम कार्ड को नहीं बनवा सकता

इस योजना का लाभ लेने के लिए भारत सरकार ने कुछ शर्त राखी है जिनके हिसाब से आप इस योजना लाभ उठा सकते है

  • आवेदन करने के लिए आप की उम्र 16-59 वर्ष रखी गई है
  • भारत देश का वो हर नागरिक आवेदन कर सकता है जो कृषि करता है , मजदुर, डिलेवरी बॉय, बेरोजगार ये सब लोग आवेदन कर सकते है
  • इस का आवेदन जो कोई इनकम टेक्स चुकता है वो इस का आवेदन नहीं कर सकता है और जो कोई EPFO/ESIC का सदस्य भी इस का आवेदन नहीं कर सकता है
  • इन बातो का जरुर ध्यान रखे –

ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायेदे | Benifits of E-Shram card

  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिको के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायेता मिलेगी |
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिको को भविष्य में पेंशन की सुविधा का लाभ मिल सकता है |
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिको को घर बनाने के लिए धनराशी मिल सकती है |
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक यदि दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये दुर्घटना बीमा कवर (Accidental Insurance Cover)की धनराशि दी जा सकती है । वहीं, अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो इस बीमा योजना के तहत वह एक लाख रुपये मिल सकते है |
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिको को महंगे इलाज में आर्थिक सहायता मिल सकती है |
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिको को मातृत्व लाभ (Maternity Benefit) के तहत अगर कोई गर्भवती महिला कर्मचारी काम करने में असमर्थ है तो उसका और उसके बच्चों के भरण-पोषण और रखरखाव के लिए पूरी व्यवस्था का लाभ मिल सकता है |
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिको को आने वाले समय में सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी है ये दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर / आधार कार्ड
  • आधार से जुड़ा हम मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट की जानकारी / अकाउंट नंबर

ई-श्रम कार्ड का कैसे करे रजिस्ट्रेशन | How To Registration E-Shram card

  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सन से पहले आप को इस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करे
  • फिर आप इस के होम पेज पर पहुच जायेगे वहा पर Register on e-SHRAM पर क्लिक करे
  • फिर यहाँ पर आप अपने आधार कार्ड नंबर डाले और निचे दिए गए कैप्चा फिल करे –
  • उस कसे बाद आप जो जो जो जानकारी पूछे उनको फिल करे और अपन E-Shram Card बनवा सकते है

Leave a Comment