Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022 Online Apply | अपनी गाड़ी अपना रोजगार फॉर्म PDF

Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022 | अपनी गाड़ी अपना रोजगार फॉर्म PDF :- नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में रोजगार से जुडी एक योजना ले कर आये है जिस का आप भी लाभ ले सकते है | आप को इस योजना का लाभ लेने से पहले यह जानना जरुरी है की इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है और कैसे नहीं आदि जानकारी के लिए ध्यान से पढ़िय यह पोस्ट | हमारा उदेश्य है की हमारे द्वरा दी गई जानकारी से आप को लाभ मिल सके |

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2022

अपनी गाड़ी अपना रोजगार को अभी पंजाब सरकार ने सुरु किया है इस योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार ने पंजाब के बेरोजगार लोगो के लिए सुरु किया है सरकार का कहना है की इस में हम बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रति बढावा देने के लिए हमारी तरफ से गाड़ी पर सब्सिडी दी जाएगी | अगर कोई बेरोजगार जो गाड़ी चलाना जनता हो और उस के पास अच्छा खासा ड्राईवर अनुभव है तो वह इस योजना का लाभ उठ सकता है |

Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022
Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022

Apni Gaddi Apna Rozgar yojana 2022

AGAR Yojana में बेरोजगार युवाओ के लिए अधिक फायेदेमंद साबित होने वाली है आप को Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022 में तीन पहियों वाली और चार पहियों वाली गाड़ी पर 15% तक की सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर आर्थिक सहयेता दी जाएगी | अपर आप भी इस योजना का लाभ लेना तो आप को सब से पहले इस योजना के लिए क्या-क्या शर्ते दी गई है ओत क्या योग्येता दी गई है यह सब कुछ जानना जरुरी है |

और पढ़े :- ई-श्रम कार्ड के मिलेगे आप को पेंसन जाने कैसे करे आवेदन

और पढ़े :- फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़े

और पढ़े :- बेटी के जन्म पर मिलेगे 50000 रूपये कैसे जानने के लिए पढ़े

अपनी गाड़ी अपना रोजगार फॉर्म PDF फाइल की जानकारी | Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022 file Details

Name of the PDF FileApni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022
PDF File Size.4 MB
CategoriesYojana
SourcePDFHIND.COM
Official Websitepbemployment.punjab.gov.in
Uploaded on06-04-2022
PDF LanguageHINDI
अपनी गाड़ी अपना रोजगार फॉर्म PDF

पंजाब के इन शहरों में मिल रही रहा है AGAR योजना का लाभ

दोस्तों इस योजना को अभी सुरु किये हुवे ज्यादा दिन नहीं हुवे है तो अभी तक इस योजना को पंजाब के सभी शहरों में नहीं सुरु किया गया है इस योजना को पंजाब के कुछ ही शरो में सुरु किया गया है जिस की जानकारी हम आप को एक लिस्ट में माध्यम से बतायेगे |

  • अमृतसर
  • लुधियाना
  • फतेहगढ़ साहिब
  • रोपड़ क्लस्टर
  • पटियाला
  • मोहाली

Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022 में जिलेवार वाहन लिस्ट

इन सभी शहरों में कुल मिला कर पहले चरण में पांच करोड़ के बजट के साथ-साथ 600 वाहनों में सब्सिडी दी जाएगी आप को बता दे की सब्सिडी की राशी को 15% तक रखने का लक्ष्य रख गया है हम आप को हर शहर के हिसाब से बतायेगे की कोंसे शहर में कितनी वाहनो पर सब्सिडी देने का प्रावधान है |

Sr.NoDistrict namevehicle list
1लुधिआना(Ludhiyana)100
2अमृतसर(Amratsar)50
3पटिआला (Patiyala)50
4मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर (Ropar Cluster including Mohali and Fatehgarh Sahib)400

भारत में किन-किन राज्यों में मिल सकता है AGAR योजना का लाभ

दोस्तों AGAR योजना का लाभ पंजाब के अलावा भी कुछ और राज्यों में मिल रहा है जैस की महाराष्ट्र, कर्णाटक और पशचिम बंगाल आदि राज्य है जीन में पंजाब राज्य से पहले से ही इन राज्यों में यह योजना सुरु की गई थी तो दोस्तों अगर आप इन राज्यों से है तो भी आप इस योजन का लाभ उठ सकते है आप को कोई भी योजना का लाभ लेने के लिए आप को सबसे पहले उस योजना के बारे में जानना जरुरी होता है |

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए योग्यता

आवेदन करने वाला व्यक्ति या लाभार्थी पंजाब राज्य का निवासी होना आवश्यक है |
आवेदन करने वाला व्यक्ति या लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी जरुरी है |
आवेदक करने वाले व्यक्ति के पास अपना वह ड्राइविंग लाइसेंस अनुभव के साथ होना जरुरी है |
लाभार्थी के पास अपना बैंक अकाउंट होना जरुरी है तथा यह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |

Benefits of Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022

  • इस योजना के तहत वाहन खरीदने के लिए लाभार्थी को लोन बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लिए दिए गए लोन राशि के ऊपर बैंक द्वारा मात्र 15% का ब्याज लगाया जाएगा।
  • AGAR योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की राशि अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए 30% रखी गई है।
  • सब्सिडी राशि के बाद जो भी राशि बची उसका भुगतान आवेदकों करना होगा|
  • युवाओं को वाहन खरीदने के लिए अंक अर्जित करने होंगे तथा मेरिट के आधार पर ही लोन दिया जाएगा|
  • जो जितना अंक हासिल करेगा उस को उतन ही लोन मिलेगा |
  • मेरिट के रूप में ड्राइविंग कुशलता, शैक्षणिक योग्यता तथा युवा के पढ़ाई लिखाई के अंक रखे गए हैं|
  • ड्राइवर की सफलता के लिए सरकार द्वारा 30 अंक निर्धारित किए गए हैं|
  • इसी तरह अन्य प्रयोजनों के लिए सरकार द्वारा 17 अंक निर्धारित किए गए हैं|
  • चयनित लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत चार पहियों वाले वाहन खरीदने के लिए अधिकतम ₹75000 की राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी|
  • और तीन पहियों वाले वाहनों पर अधिकतम सब्सिडी की राशी 50,000 रुपये तक दी जाएगी |
  • इसी तरह तिपहिया वाहन खरीदने के लिए युवाओं को ₹50000 की राशि दी जाएगी।
  • पंजाब मुख्यमंत्री द्वारा अभी इसे केवल राज्य के 6 जिलों में ही लागू किया गया है आगे भी इस योजना अगर सफल रहती है तो इस को बढ़ा कर और भी राज्यो लोगो को इस योजना का लाभ मिल सकेगा |

Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022
Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड बेंक अकाउंट के लिंक होना जरुरी है
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • आवेदक का ड्राईवर लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (4-5)
  • आवेदक के बेंक अकाउंट की पासबुक
  • वाहन की रशीद
  • वाहन के आवश्यक दस्तावेज

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना के लिए शैक्षिणक योग्यता

Educational QualificationMarks
8th Pass20
10th Pass25
12th Pass30
Graduation35
Driving Experience Marks
0 to 3 years20
Above 3 years to 6 years25
Above 6 years to 9 years30
Above 9 years35
Interview30

Panjab Apni Gaddi Apna Rozgar Scheme 2022 Apply Process

इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो तरीको से आवेदन कर सकते है लेकिन अभी सरकार ने यह पोर्टल फॉर्म को शुरू ही किया है जैसे ही सरकार द्वारा इस पर कोई नोटिफिकेशन या आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है हम आपको हमारी इस वेबसाइट के द्वारा सूचित कर देंगे | तो आप हमारे साथ बने रहिए और बार-बार देखते रहिए क्योंकि इस योजना में पहले चरण में अभी तक 600 लोगों ही लाभ ले सकते हैं तो आप कोशिश करें की आपको पहली बार में ही इस योजना का लाभ मिल सके |

Leave a Comment