हनुमान जी के 11 प्रसिद चमत्कारी नाम : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको हनुमान जी के प्रसिद्ध नामों के बारे में बताएंगे | हनुमान नाम ही अपने आप में एक वरदान है | वैसे तो श्री हनुमान जी को अनेक नामों से पुकारा जाता है लेकिन हम आपको यहां हनुमान जी के 11 प्रसिद चमत्कारी नाम के बारे में बताएंगे और उनके बारे में भी समझाएंगे| अब हम आपको यहां पर है हनुमान जी के प्रसिद्ध नामों को बताने से पहले हम आपको हनुमान जी के बारे में थोड़ा बताएंगे |
हनुमान जी को बुद्धि और बल के देवता के रूप में जाना जाता है | हनुमान जी अपने आप में एक बहुत ही ताकतवर विशाल भगवान थे उनकी शक्ति के सामने लोग अपने आप ही पराजित हो जाते थे | हनुमान जी को शिव जी के सबसे शक्तिशाली अवतारों में से एक हैं |
Download Link : हनुमान चालीसा पढ़े और डाउनलोड करे-
Download Link : सूर्य मंत्र पढ़े और डाउनलोड करे-
Download Link : गणेश जी की आरती पढ़े और डाउनलोड करे

श्री हनुमान जी के बारे में | चमत्कारी है हनुमान
प्यारो भगतो आज हम आप को बता दे की हनुमान जी बचपन में जब सूर्य भगवान को एक फल समझ कर खाने के लिए जा रहे थे तब भगवान इंद्र ने चिंता में आ कर हनुमान जी पर वज्रायुध से प्रहार किया जिस से वीर हनुमान जी मुर्छित हो कर एक विशाल पर्वत पर गिरने से उनकी ठोड्डी टूट गई और वे घायल हो गए ये सब देख कर पवन देवता को क्रोध आ गया और उन्होंने पुरे संसार की वायु को रोक दिया | सारी सृष्टि के सभी जीवित प्राणी परेसान हो गए और यह सब देख कर सभी देवता पवन देवता के पास गए और विष्णु जी ने हनुमान जी को सवस्थ कर दिया | तथा वहा पर मोजूद सभी देवताओ ने हनुमान जी को वरदान दिया | हनुमान जी को शिव के अवतारो में सबसे शक्तिशाली देवता है |
Hanuman ji femous Names file details | हनुमान जी के प्रसिद्ध नाम पीडीऍफ़ फाइल की जानकारी
Name of the PDF File | 11 Famous Names of Hanuman Ji | (हनुमान जी के 11 प्रसिद चमत्कारी नाम) |
PDF File Size | 2.27 MB |
Categories | Religious |
Source | PDFHIND.COM |
Uploaded on | 30-12-2021 |
PDF Language | HINDI |
हनुमान के 11 प्रसिद नाम | श्री हनुमान जी के नाम
भगतो हनुमान जी के अनेको नाम है जिन में से आज हम आप को हनुमान जी के 11 प्रसिद चमत्कारी नाम बतायेगे |
- बजरंग बलि
- मारुती
- केसरीनंदन
- पवनपुत्र
- पंचमुखी हनुमान
- लक्ष्मणप्राणदाता
- रामदूत
- शंकर सुवन
- हनुमान
- अंजनिपुत्र
- महाबल
दोस्तों अब हम आप को यहाँ पर हनुमान जी के 11 प्रसिद चमत्कारी नाम के बारे में थोरा विस्तार में बतायेगे तो पढ़िए निचे –
बजरंग बलि : हनुमान जी को बजरंगबली भी कहा जाता है| बजरंगबली का मतलब होता है वज्र को धारण करने वालाअथार्थ वज्र के समान कठोर मजबूत शरीर रखने वाला | वीर हनुमान का भी शारीर बलशाली था इसिलिय वीर हनुमान को बजरंगबली कहते हैं |
मारुती : हनुमान जी का बचपन का नाम मारुति ही था | इसीलिए हनुमान जी को मारुति कहते हैं क्योंकि असली नाम मारुति ही था |
केसरीनंदन : हनुमान जी को केसरी नंदन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हनुमान जी के पिताजी का नाम केसरी था | इसीलिए उनके पिताजी के नाम से भी उनको जाना जाता है केसरी नंदन अथातः केसरी का पुत्र केसरीनंदन |
अंजनिपुत्र : वीर हनुमान जी को अंजनी पुत्र के नाम से जाना जाता है आप सब जानते हो कि माता अंजनी के पुत्र ही हनुमान थे | इसीलिए उनको अपनी मां के नाम से भी जाना जाता है |
शंकर सुवन : हनुमान जी को शंकर सुमन अर्थ अर्थ शंकर जी का पुत्र के नाम से जाना जाता है क्योंकि हनुमान जी भगवान शिव के ही एक अवतार थे इसीलिए उन्हें शंकर सुमन के नाम से जाना जाता है
पवनपुत्र : हनुमान जी को पवन पुत्र हनुमान के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हनुमान जी को पवन (वायु) के के पुत्र के रूप में भी जाना जाता है और हनुमान जी में हनुमान जी को एक विशेष वरदान प्राप्त था जिनसे वह हवा के सामान उड़ सकते थे इसीलिए भी उन्हें पवनपुत्र कहा जाता है |
महाबल : वीर हनुमान एक महाबली थे और उनको महाबल के नाम से जाना जाता था | क्योंकि महाबल का अर्थ होता है अपने बल से पहाड़ को उठाकर उठा लेना और हनुमान जी ये कर सकते थे | एक समुद्र पार करने वाले महाबली थे वहां वीर हनुमान |
हनुमान : बजरंगबली जब छोटे थे तब उन्होंने सूर्य को एक फल समझकर खाने के लिए जा रहे थे | तब इंद्र भगवान ने गुस्से में आकर अपने शस्त्र से हनुमान जी के हनु(ठुड़ी) पर वार किया जैसे उनकी ठुडी टूट गई इसीलिए पवनसुत जी को हनुमान जी कहते हैं |
रामदूत : वीर हनुमान जी को रामदूत के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह भगवान श्री राम जी के सच्चे भगत और सेवक और दूत थे |
लक्ष्मणप्राणदाता : हनुमान जी को लक्ष्मणप्राणदाता के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हनुमान जी ने ही लक्ष्मण जी की प्राण संजीवनी बूटी लाकर बचाए थे | इसीलिए उनको लक्ष्मण प्राण दाता के नाम से जाना जाता है|
पंचमुखी हनुमान : वीर हनुमान जी को पंचमुखी हनुमान के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हनुमान जी ने राम और लक्ष्मण जी को अहिरावण से मुक्त कराने के लिए उनको अहिरावण का वध करना था | जिससे वह राम और लक्ष्मण जी को बचा सके तब उन्होंने पंचमुखी रूप धारण करके अहिरावण का वध किया और राम लक्ष्मण जी को उनके बंधन से छुड़ाया |