मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन पक्रिया 2022 | Rajshree Yojana Form pdf

Contents

राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन पक्रिया 2022 | Rajshree Yojana Form pdf | शुभलक्ष्मी योजना राजस्थान | बालिका योजना | राजस्थान राजश्री योजना | Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana

राजश्री योजना ऑनलाइन आवेदन पक्रिया 2022 | Rajshree Yojana Form pdf :- नमस्कार दोस्तों राजश्री योजना से जुडी सारी जानकारी आप को यहाँ पर मिल जाएगी | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप को यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिय | इस पोस्ट में हम आप को बतायेगे की मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कैसे ले , आवेदन प्रकिया , आवश्यक दस्तावेज, क़िस्त जानकारी आप को यहाँ पर मिल जाएगी |

दोस्तों वैसे तो हमारे भारत देश में माता का दर्जा हमेसा ही ऊचा रहा है लेकिन बालिकाओ को उतना दर्जा नहीं दिया जाता है | यह बात कहने में बहुत ही अच्छी नहीं लग रही है लेकिन आज भी इस शिक्षा के दौर में बेटियों को बोझ समजा जाता है |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की जानकारी | Rajshree Yojana Form Details

Pdf titleRajasthan Rajshree Yojana Form pdf
Launch Date1 june 2016
Launched By-Rajasthan Govt.
BeneficiaryBorn Baby Girl
LanguageHindi
pdf size0.85 MB
CategoryGovernment pdf
SourceOfficial website
ModeOnline / Offline
Benefitsup to 50000
feesEnrollment Cost Free
Helpline Number
Total page4

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है | Rajasthan Rajshree Yojana

मुख्यमंत्री राजश्री योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के द्वरा 1 जून 2016 को लागु किया गया है इस योजना के तहत कन्या के जन्म से लेकर कक्षा 12 वी तक की पढाई का खर्चा राजस्थान सरकार कुल मिला कर 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहयेता देती है | इस योजन का लाभ 2016 के बाद जन्म लेने वाली हर कन्या को मिलता है जिनका जन्म राजकीय हॉस्पिटल में हुआ है |

राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण में कहा है की बेटी को घर की लक्ष्मी कहा जाता ही उस के बावजूद भी राजस्थान में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में ही बेटियों को संख्या घट रही है उन्हें पूरी तरीके से अच्छा माहोल, अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है इन सब को देखते हुवे Rajshree Yojana (मुख्यमंत्री राजश्री योजना) को लागु किया है

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान | Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan

Rajshree Yojana rajasthan

राजस्थान सरकार ने इन हालातो को देखते हुवे राजस्थान में राजश्री योजना का शुभारम्भ किया है | राजश्री योजना में सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्ची को सुरुवात में ही आर्थिक सहयेता और उसके लालन पालन तथा शिक्षा के लिए समय समय पर क़िस्त के तौर पर आर्थिक राशी दी जाती है |

इस योजना कोलागु करने का मुख्य उदेश्य है की जन्म लेने वाली कन्या के प्रति साकारात्मक सोच पैदा की जा सके और बेटियों को बोझ नहीं समझा जाये | दोस्तों अगर कोई भी परिवार कन्याओ के लिए साकारात्मक माहोल पैदा करता है (अपने गाँव/मोहल्ले में) उस को सरकार द्वरा सम्मानित किया जाता है और उचित इनम भी दिया जाता है |

राजश्री योजना की सहायता राशी कितनी क़िस्तो में मिलेगी | Mukhyamantri Rajshree Yojana Rajasthan Kist details

इस योजना में जन्म लेने वाली बच्ची के माँ-बाप (अभिभावकों) को बच्ची के देखभाल के लिए, पालन-पोषण, शिक्षा और बालिकाओ के प्रति हो रहे बेदभाव को ख़त्म करने के लिए इस योजना को लागु किया गया है इस में बच्ची के माता-पिता को कुल 6 किस्तों में 50 हजार की राशी दी जाती है | सभी किस्तों की जानकारी का विवरण हम ने निचे एक एक कर के आप को बताया है |

राजश्री योजना की पहली किस्त | Mukhyamantri Rajshree Yojana Frist Kist

पहली किस्त का लाभ लेने के लिए आप को बच्ची के माता (जन्म देने वाली माँ) का प्रसव राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाना होता है | तथा उसी अस्पताल में बच्ची का जन्म होना चाहिय | जब बच्ची को और बच्ची की माता को अस्पताल से छुट्टी दी जाती है तब राजश्री योजना की पहली क़िस्त दी जाती है | पहली क़िस्त की राशी 2500 (पच्चीसों) रुपये है | यह पहली क़िस्त की राशी जननी शुरक्षा योजना में सामिल नहीं किया जायेगा जननी सुरक्षा योजना की राशी अलग मिलेगी |

राजश्री योजना की दूसरी किस्त | Mukhyamantri Rajshree Yojana Second Kist

दूसरी क़िस्त की राशी आप को पहली क़िस्त मिल जाने के पुरे एक वर्ष बाद दी जाती है अथार्थ इस को हम एसे भी कह सकते है की बच्ची के जन्म को एक वर्ष हो जाने के बाद आप दूसरी क़िस्त के लिए हक़दार है | यह क़िस्त आप को बच्ची के नाम से दी जाती है | दूसरी क़िस्त की राशी भी 2500 (दो हजार पाच सो रुपये) रुपये है | दूसरी क़िस्त की राशी ममता कार्ड बनवाने और आवश्यक सभी टिके लग जाने के बाद आप इस के योग्य मन्ये जायेगे |

राजश्री योजना की तीसरी किस्त | Mukhyamantri Rajshree Yojana Thrid Kist

दोस्तों आप को तीसरी क़िस्त की राशी जब दी जाती है जब बच्ची को राजकीय विधालय में दाखिला करवाया जाता है | तीसरी क़िस्त में बच्ची को उसकी पढाई, और पढाई से जुडी आवश्यक शामग्री के लिए दी जाती है | तीसरी क़िस्त की राशी 4000 रूपये (चार हजार रुपये) मिलते है |

राजश्री योजना की चोथी किस्त | Mukhyamantri Rajshree Yojana Fourth Kist

चोथी क़िस्त की राशी जब मिलेगी जब आप ऊपर की सभी किस्त आप ने ले ली है और बच्ची को आगे भी शिक्षा के लिए आप राजकीय स्कूल में ही दाखिला रहता है तब आप इस के योग्य माने जाओगे | चोथी क़िस्त की राशी 5000रुपये (पांच हजार रुपये) मिलते है | यह आप को बच्ची का कक्षा 6 में हो जाने पर मिलता है |

राजश्री योजना की पांचवी किस्त | Mukhyamantri Rajshree Yojana Fifth Kist

पांचवी किस्त की राशि है आपको जब मिलती है जब आपने ऊपर की सभी किस्त की राशि ले ली है और बच्ची का प्रवेश दसवीं कक्षा में किसी भी राजकीय विद्यालय में होने पर आप किस्त के हकदार हैं पांचवी किस्त की राशि ₹11000 (गारह हजार रुपए)दी जाती है

राजश्री योजना की छठी किस्त | Mukhyamantri Rajshree Yojana Sixth Kist

छठी किस्त या फिर राजश्री योजना की आखिरी किस्त भी कह सकते हैं यह किस किस्त बच्ची का राजकीय विद्यालय में ही कक्षा बारहवीं पास करने पर दी जाती है छठी किस्त की राशि ₹25000 (पच्चीस हजार रूपए) मिलती है

राजश्री योजना Download Here

Leave a Comment