बेरोजगारी भत्ता राजस्थान फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़ l Rajasthan Berojgari Bhatta Form PDF Download

Contents

हेल्लो दोस्तों , आज हम आपको बेरोजगारी भत्ता राजस्थान फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़ कैसे करें इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है तो आप इस आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से और पूरा पढ़िए , जिससे आपको बेरोजगारी भत्ता राजस्थान फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके l

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता क्या है l Rajasthan Berojgari Bhatta Kya Hai

राजस्थान में बेरोजारी भत्ता योजना की शुरुवात हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई l इस योजना के तहत एक सहायता राशी प्रदान की जाती है , जो केवल उन्ही छात्र और छात्राओं को प्रदान की जाती है जिन्होंने 12th और इसके साथ स्नातक की डिग्री भी हासिल की हो l

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में सरकार ने सहायता राशी लडको के लिये 4000 और लड़कियों के लिए 4500 रखी गई है l इस योजना को शुरू करने का एक ही कारण है वो है बढ़ती बेरोजगारी l इस बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू करने का निर्णय लिया, जिसमें सभी छात्र और छात्राओं को अपनी-अपनी जॉब की तैयारी करने और गवर्नमेंट द्वारा जारी करने वाली विभिन्न प्रकार की भर्तियों के फॉर्म में आवेदन करने के लिये इस राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना से प्राप्त सहायता राशी का प्रयोग कर सकते है l जिससे किसी भी शिक्षित व्यक्ति को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े l

Form NameRajasthan Berojgari Bhatta Form PDF
Size832 KB
Total Page4
StateRajasthan
BeneficiaryState’s Graduate unemployed candidates
Official Websitehttp://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/
Download LinkAvailable

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता | Eligiblity for unemployment form pdf

  1. आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है l
  2. आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होना अनिवार्य है l
  3. आवेदनकर्ता के पास 12 वी और इसके साथ – साथ स्तानक डिग्री (किसी भी विषय में) का होना अनिवार्य है l
  4. आवेदनकर्ता की पारिवारिक आय 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिये l
  5. ध्यान रहे आवेदनकर्ता राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने से पहले अगर किसी भी प्रकार के राज्य सरकार या केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी किसी भी भत्तें का लाभ लिया हो तो वह आवेदनकर्ता इस भत्तें का लाभ प्राप्त नही कर सकता है l

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required documents for unemployment allowance

  1. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड होना अनिवार्य है l
  2. आवेदनकर्ता का जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है l
  3. आवेदनकर्ता के पास 10 वीं , 12वीं और स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है l
  4. आवेदनकर्ता के पास स्वयं का केवल SBI बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है l
  5. आवेदनकर्ता के पास एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भी होना चाहिये l
  6. आवेदनकर्ता के पास राजस्थान का मूल निवास प्रमाण – पत्र होना अनिवार्य है l
  7. आवेदनकर्ता के पास पारिवारिक आय प्रमाण – पत्र ( जो की साफ – सुथरा भरा हुआ हो , किसी भी प्रकार की गलती नही हो , पासपोर्ट साइज़ फोटो पर गवर्नमेंट सर्विस मैन की मोहर होनी चाहिये , और सम्पूर्ण फॉर्म मोहर सहित होना चाहिये ) होना अनिवार्य है l
  8. आवेदनकर्ता के जन आधार कार्ड और स्वयं के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना अति आवश्यक है , क्योंकि जन आधार और आधार कार्ड से लिंक नंबर पर OTP से ही आवेदन शुरू होगा l
  9. आवेदनकर्ता के पास स्वयं की SSO ID होना अति आवश्यक है , क्योंकि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म का आवेदन SSO ID पर ही किया जाता है l

बेरोजगारी भत्ता में मिलने वाली राशी | How much amount is received in unemployment allowance?

श्रेणी सरकार द्वारा देय राशी
Men4000 रु.
Women4500 रु.
Transgender4500 रु.

कैसे डाउनलोड करें | How to Download

आप निचे दिए डाउनलोड बटन के माध्यम से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है | आप सीधे लिंक पर क्लीक करके फॉर्म डाउनलोड वेबसाइट पर जा सकते है | यह सिंगल क्लिक डाउनलोड बटन है | इसके द्वारा Rajasthan Berojgari Bhatta Form PDF Download कर सकते है |

Leave a Comment