Contents
हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है कि अटल पेंशन योजना (APY) क्या है। इस योजना के तहत किन – किन लोगों को शामिल किया गया है l इसके लिए क्या – क्या आवश्यक दस्तावेज है, इस योजना का लाभ कब और कितना मिलता है। इस बारे में आज हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए
साथ ही अटल पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी हम पीडीऍफ़ फाइल में उपलब्ध करवा रहें है | आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लीक करके Atal Pension Yojana(APY) – Subscriber Registration Form PDF में डाउनलोड कर सकते है |
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना (APY) |
योजना की शुरुवात | 1 जून 2015 , केन्द्र सरकार द्वारा |
प्रवेश आयु | 18 वर्ष से 40 वर्ष |
पेंशन कब मिलेगी | 60 वर्ष के बाद |
आवेदन | Online/Offline |
Official website | www.npscra.nsdl.co.in |
आवेदन फॉर्म | Available |
अटल पेंशन योजना क्या है l Atal Pension Yojana Kya Hai
अटल पेंशन योजना एक प्रकार की गार्ंटेड पेंशन योजना है। जो 1 June 2015 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी।
यह Atal Pension Yojana भारत सरकार ने सभी भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों, कम सुविधा प्राप्त लोगों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को 60 वर्ष की अवधि में ( जब वे इतना ज्यादा कार्य नहीं कर सकते है तो उन्हें अपनी आजीविका को चलाने के लिए ) हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000 और 5000 रूपये तक की राशी प्रदान की जायेगी। जिससे उनको अपना जीवन यापन करने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। यह योजना एक गारंटी युक्त पेंशन योजना है।
APY अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज/पात्रता
- आवेदनकर्ता भारत का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता का बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है, चाहे वह किसी भी बैंक से संबंधित हो।
- आवेदनकरता को APY Registration Form भरना आवश्यक है |
अटल पेंशन योजना का लाभ क्या है l Atal Pension Yojana ke Benifits
- इस योजना के तहत आप स्वयं चुन सकते है कि आपके 60 वर्ष की अवधि में कितनी पेंशन प्राप्त करनी है। जैसे – 1000 से लेकर 2000, 3000, 4000 या फिर 5000 रूपये की राशी तक। यह पेंशन राशी आपको प्रतिमाह आपके बचत खाते द्वारा प्राप्त होगी।
- इस योजना में शामिल किसी भी सदस्य की अगर मृत्यु हो जाती हैं तो वह पेंशन राशी उस सदस्य के पति/पत्नि को प्राप्त होगी। अगर पति/पत्नि दोनों की मृत्यु हो जाए तो यह राशी Nominee में जिस भी सदस्य का नाम हो उसे प्रदान की जायेगी । लेकिन Nominee सदस्य का नाम पेंशन और बैंक खाता दोनों में समान होना चाहिए।
- इस योजना में 1.7 लाख से लेकर 8.5 लाख तक का बीमा भी मिलता है।
अटल पेंशन योजना की लिस्ट। Atal Pension Yojana List 2022

अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें। APY ka online/offline form kaise bhare 2022
इस पेंशन योजना में online/offline दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।
Offline फॉर्म कैसे भरें
- यह फॉर्म एक पेज का दिया गया है।
- सर्वप्रथम आपको अपने बचत खाते की details डालनी होती है। जैसे – अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, और ब्रांच का नाम।
- इसके बाद आपको अपनी स्वयं की details भरनी होती है। जैसे – नाम, जन्मतिथि, लिंग, पति/पत्नि का नाम, Nominee का नाम आदि।
- नोट ये सभी जानकारी आपके बैंक खाते और अपने सभी documents में समान होनी चाहिए।
- तीसरे कॉलम में आप कितनी राशी 60 वर्ष की अवधि के बाद प्राप्त करना चाहते हो। वह details भरनी होती है।
- इस प्रकार ऑफलाइन फॉर्म भरकर आप इसे अपने बैंक में जमा करा सकते है।
Online apply कैसे करें:-
- इस योजना को online apply करने के लिए आपको www.npscra.nsdl.co.in की website पर जाकर आवेदन कर सकते है।
अटल पेंशन योजना में राशी कैसे जमा करें। Atal Pension Yojana main Rashi kaise jma karen 2022
- इस योजना के तहत जमा होने वाली राशी को बैंक समय – समय पर अपने आप आपके बैंक खाते से काट लेगा।
- अगर आपके बैंक में पेंशन जमा करने हेतू पर्याप्त राशी नही हो तो यह राशी 1 तारीख से लेकर 30 या 31 तारीख तक कभी भी काटी जा सकती है।
- इस अटल पेंशन योजना में जमा होने वाली राशी को आप हर महीने, 6 महीने या फिर एक साल से भी अपने बैंक से कटवा सकते हो । लेकिन यह प्रक्रिया आपको इस पेंशन योजना में जुड़ते समय निर्धारित करना होगा।
अपनी अटल पेंशन योजना के बारे में कैसे जानें।
- अपनी इस Atal Pension Yojana के बारे में जानने के लिए आपको www.npscra.nsdl.co.in की website पर जाना होगा।
- इसमें आप अपनी इस पेंशन की details को आसानी से कभी भी और कहीं पर भी देख सकते है।
- इस योजना से जुड़ने के बाद आपको एक कार्ड प्राप्त होता हैं। जिसे प्रान कार्ड कहते है। इस प्रान कार्ड को आप डाक के द्वारा अपने पते पर मंगवाने के लिए online आवेदन भी कर सकते हैं।
- अगर आपको कभी भी अपने प्रान कार्ड की आवश्यकता हो तो आप उसे कभी भी website से आसानी से download कर प्रिंट भी कर सकते हैं।
FAQs About APY (Atal Pension Yojana)
Q.अटल पेंशन योजना कब चालू की गई ?
Ans. 1 June 2015
Q. अटल पेंशन योजना का लाभ कितने वर्ष से लेकर कितने वर्ष तक मिलता है ?
Ans. 18 से लेकर 40 तक
Q. अटल पेंशन योजना का लाभ कब प्राप्त होता है ?
Ans. 60 वर्ष के बाद
You can direct download the Registration form of Atal Pension Yojana PDF file from the given link